रिक्त स्थानो की पूर्ति कीजिए : (i) किसी वृत्त की स्पर्श रेखा उसे …………… बिन्दु पर प्रतिच्छेद करती है। (ii) वृत्त को दो बिंदुओं पर प्रतिच्छेद करने वाली रेखा को …………… कहते है। (iii) एक वृत्त की …………… समांतर स्पर्श रेखाएँ हो सकती है। (iv) वृत्त तथा उसकी स्पर्श रेखा के उभयनिष्ट बिन्दु को ............ कहते है।